लखनऊ: अस्पताल में इलाज के दौरान किडनी पेशेंट की मौत के बाद परिजनों ने मौत की वजह कोरोना बताकर जमकर हंगामा काटा. मामला राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल का है. यहां सुशील कुमार नामक किडनी पेशेंट का इलाज किया जा रहा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
किडनी फेल होने से मरीज की मौत, परिवार ने फैलाई कोरोना की अफवाह - कोरोना वायरस रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ में किडनी पेशेंट की मौत के बाद परिजनों ने कोरोना की वजह बताकर जमकर हंगामा काटा, जबकि कोरोना जांच में मृतका का रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.
ये भी पढ़ें-पीलीभीत में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ पांव
फिलहाल पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और आज बुधवार को ही पेशेंट की किडनी फेल होने से इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीज के परिजन पहले तो रिपोर्ट दिखाने की मांग पर अड़े हुए थे, जब रिपोर्ट उन्हें दिखाई गई तो वह उस रिपोर्ट को गलत बताने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि मरीज की मौत कोरोना से हुई है, जबकि रिपोर्ट में साफ तौर पर यह लिखा गया है कि मरीज को कोरोना नहीं था.