लखनऊ:राजधानी के थाना गुडंबा क्षेत्र में खेल रहे एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की गयी. तीन वर्षीय बच्चे को लेकर दो बदमाश बाइक से भाग रहे थे. अपहरणकर्ताओं को देखकर मौके पर भीड़ जुटने लगी. भीड़ लगती देख अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को वहीं फेंक दिया और फरार हो गए. घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेल्हा गांव मोदी भठ्ठे के पास की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लखनऊ: 3 साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश, भीड़ देख बच्चे को छोड़ अपहरणकर्ता हुए फरार - lucknow kidnapping
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र में तीन वर्षीय एक बच्चे के अपहरण का प्रयास किया गया. हालांकि लोगों की भीड़ देखकर अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़ फरार हो गए.
मामले की जांच करती पुलिस
गांव में बच्चे को लेकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाशों ने बच्चे को सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए. इस दौरान बच्चे के मुंह में चोट लगने से वह घायल हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.