लखनऊःजिले में एक अपहृत महिला को पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया. अपहरण का आरोपी भी पकड़ लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
अपहृत महिला कुछ ही घंटे में बरामद - युवती को बहलाकर ले जाने वाला पकड़ा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में एक अपहृत महिला को पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया. अपहरण का आरोपी भी पकड़ लिया गया है.
सर्विलांस सेल का सहयोग
जिले के थाना मानक नगर पुलिस टीम को बुधवार को एक महिला के अपहरण की सूचना मिली. तुरंत महिला की तलाश के लिए टीमें लगा दी गईं. थाना मानक नगर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सरोज ने बताया कि एक महिला के अपहरण की सूचना मिली थी. महिला को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर ले जाने वाले युवक विनय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. कई टीमें गठित कर तत्काल रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की तरफ भेज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की गई. पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल के सहयोग से मात्र 2 घंटे में अपहृत महिला और उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर ले जाने वाले युवक को पकड़ लिया. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अभियुक्त विनय कुमार आरडीएसओ कॉलोनी थाना मानक नगर लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस ने मानक नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से अपहृत महिला व पीड़िता को पकड़ा. अभियुक्त विनय कुमार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.