लखनऊः पारा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम दुकान पर सामान लेने जा रही किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों की तहरीर पर देर रात मुकदमा दर्ज कराया गया था. लखनऊ की पारा पुलिस ने छात्रा को अगवा कर ले जाने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है और किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पिता की ओर से थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया था की बेटी को फैज खान उर्फ बिल्लू नाम का युवक अगवा कर ले गया है. आरोपी उन्नाव जिले का रहने वाला है.
लखनऊ में दुकान से सामान ख़रीदने निकली एक छात्रा को उन्नाव निवासी युवक द्वारा अग़वा कर लिया गया था. पूरा मामला पारा थानां अन्तर्गत का है. यहां एक पिता ने थाने में दी गई शिकायत में बताया था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी शनिवार शाम घर से दुकान में सामान लेने निकली थी. वह रात तक वापस नहीं आई तो पड़ोस मे जानकारी की. इसके बाद भी उसका पता नही चल सका. थोड़ी देर बाद बेटे ने बताया कि बेटी को फैज उर्फ बिल्लू सफीपुर उन्नाव का रहने वाला लड़का बहला फुसलाकर साथ ले गया है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्जकर आरोपी की पकड़ लिया गया. किशोरी को आरोपी के चंगुल से बरामद कर किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद परिजनों को सौप दिया गया. वहीं, आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया.
दुकान से सामान खरीदने निकली अगवा छात्रा बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार - लखनऊ की ताजी खबर
लखनऊ में सामान खरीदने निकली छात्रा को एक युवक अगवा कर ले गया. पुलिस ने छात्रा को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दुकान से सामान खरीदने निकली अगवा हुई छात्रा बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
लखनऊ के पारा में दुकान से समान लेनी गई एक किशोरी को अग़वा कर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, अपहरणकर्ता के चंगुल से किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ेंः 3.5 फीट के रेहान जुबेरी के घर गूंजी किलकारी, तीन फीट की तहसीन ने दिया बच्ची को जन्म