उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस विश्वविद्यालय में आवेदन के साथ ही शुरु हुए सीधे दाखिले, जानिए क्या है व्यवस्था

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से बीए (समस्त विषय), एमए (समस्त विषय) एवं बीए जेएमसी, बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी भूगोल एवं एमए जेएमसी पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

भाषा विश्वविद्यालय.
भाषा विश्वविद्यालय.

By

Published : Aug 4, 2021, 8:50 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से बीए (समस्त विषय), एमए (समस्त विषय) एवं बीए जेएमसी, बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी भूगोल एवं एमए जेएमसी पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इनके दाखिले पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हो रहे हैं. वहीं, कई ऐसे पाठ्यक्रम हैं जिनमें मेरिट के आधार पर दाखिले होने हैं. ऐसे में इनके लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया जारी है.

इन पाठ्यक्रमों में होने हैं मेरिट से दाखिले

विश्वविद्यालय में कुल 3360 सीटों के सापेक्ष में आवेदन लिए जा रहे हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त निर्धारित की गई है, जिसके उपरांत बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमकॉम, एमबीए एवं एमसीए में मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश समन्वयक प्रो. सौबान सईद ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपने फार्म के साथ अहर्ता परीक्षा की अंकतालिका संलग्न नहीं की है, वह 7 अगस्त तक अपनी अंकतालिका विश्वविद्यालय में आकर जमा करा सकते हैं या infoadmission.kmclu@gmail.com पर भेज सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो अभ्यार्थी निर्धारित तिथि तक अपनी अंकतालिका उपलब्ध नहीं कराएंगे, वह मेरिट सूची में सम्मिलित नहीं किए जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-बीएड 2021-23 में दाखिले के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, 5.91 लाख ने भरे फॉर्म

परीक्षाओं के नतीजे जारी

विश्वविद्यालय कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक, संजय कुमार ने बताया है कि भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने अंतिम सेमेस्टर के परीक्षाफल घोषित किए हैं. विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27-28 जुलाई को संपन्न हुई थी एवं बीटेक की ऑनलाइन परीक्षाएं 27 से 31 जुलाई के मध्य संपन्न हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details