उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना 'बेल पतवा छतवा से तूर लिहा हो' ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा - सावन का भोजपुरी गाना

फेमस भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना 'बेल पतवा छतवा से तूर लिहा हो' (Bel Patwa Chatwa Se Tur Liha Ho) रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर इस गाने के व्यूज आसमान छू रहे हैं.

खेसारी लाल यादव का नया गाना
खेसारी लाल यादव का नया गाना

By

Published : Jul 28, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 5:25 PM IST

लखनऊ: भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का नया भोजपुरी बोलबम गाना रिलीज हो गया है. गाने को काफी व्यूज मिल रहे हैं. इसके बोल हैं 'बेल पतवा छतवा से तूर लिहा हो' (Bel Patwa Chatwa Se Tur Liha Ho). इनके गाने जब भी सोशल मीडिया पर आते हैं तो एकदम गर्दा उड़ा देते हैं. इस गाने को भी सफलता मिल रही है.

खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका.

खेसारी लाल का यह गाना कल यानी 27 जुलाई को रिलीज हुआ था. इसे शिव शक्ति फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

खेसारी लाल यादव का नया गाना

रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. खेसारी लाल इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी के साथ नजर आए हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है.

अंतरा सिंह प्रियंका

खेसारी लाल को इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और इसका म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. इससे पहले भी खेसारी लाल का बोलबम गीत 'बाबू ...भोलेनाथ के दीवाने' भी खासा पसंद किया गया है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details