लखनऊ : वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में होंगे. उड़ीसा और कर्नाटक के बाद उत्तर प्रदेश को नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स (National University Games) की मेजबानी करने का मौका मिला है. बापू भवन में अपर मुख्य सचिव, खेल डॉ नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Sports Dr. Navneet Sehgal) के समक्ष खेलो इंडिया के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन के लिए प्रस्तुतिकरण किया.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन प्रदेश के चार जनपदों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी तथा नोएडा में होगा. इसमें रोईंग, बास्केटबाल, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, स्वीमिंग, बाक्सिंग सहित लगभग 20 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन (organizing sports competitions) होगा. इन खेलों में पूरे देश से लगभग 150 यूनिवर्सिटी के करीब 4500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. नोएडा में कबड्डी, जूडो, आर्चरी, तथा फेंसिंग का आयोजन होगा. गोरखपुर में रोईंग तथा वाराणसी में रेसलिंग, मलखम तथा योगा से संबंधित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी, अन्य प्रतियोगिताएं लखनऊ में होंगी.