उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आतंकी नेटवर्क फैलाने की तैयारी में था जगदेव सिंह जग्गा - खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब पुलिस के सहयोग से खालिस्‍तान आतंकी जगदेव सिंह जग्‍गा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जगदेव सिंह जग्‍गा पिछले दिनों अमृतसर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था. वह राजधानी लखनऊ में रहकर अपने नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रहा था.

khalistani terrorist jagdev singh jagga arrested in lucknow
khalistani terrorist jagdev singh jagga arrested in lucknow

By

Published : Feb 9, 2021, 3:08 PM IST

लखनऊ: पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और लखनऊ पुलिस के संयुक्त अभियान के चलते प्रदेश में अपनी जड़ों को मजबूत कर रहा खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों टीमों के द्वारा की गई पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं.

बता दें कि पिछले दिनों अमृतसर पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा को गिरफ्तार किया था, लेकिन जग्गा वहां से भाग निकला था. लखनऊ पहुंचकर जग्गा अपने तंत्र को मजबूत करने के लिए फेरीवाले के रूप में घूम रहा था और प्रदेश में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयारी में जुटा हुआ था.

बताया यह भी जा रहा है कि जग्गा के निशाने पर कई नेता और धार्मिक स्थल भी थे. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि विदेशों से टेरर फंडिंग का काम भी जग्गा जगह-जगह करता था. इस गिरोह को कनाडा और अमेरिका में बैठे लोग भी फंडिंग करते थे.

यूपी में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने पहुंचा था जग्गा
लखनऊ के जानकीपुरम के सचिवालय कॉलोनी के पास पकड़े गए खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा से पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और लखनऊ पुलिस द्वारा घंटों पूछताछ की गई. पूछताछ में जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में रहकर अपने नेटवर्क को मजबूत करने में लगा हुआ था. लखनऊ में फेरीवाला और कबाड़ी वाले का रूप बनाकर वह घूम रहा था. वहीं जग्गा से किसान आंदोलन को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को मिली अहम जानकारियों के बाद खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया गया है.

आतंकी घटना की फिराक में था जग्गा
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर के प्रभारी इंद्रजीत सिंह के मुताबिक लखनऊ में जग्गा के होने की सूचना मिली थी, जो लखनऊ पुलिस से साझा की गई. पूछताछ में पता चला है कि जग्गा लखनऊ रहकर उत्तर प्रदेश में अपना आतंकी नेटवर्क मजबूत करना चाह रहा था. वहीं इसके लिए उसे विदेशों से फंडिंग भी मिल रही थी. इस पूरे मामले की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details