उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ने दिल्ली दंगे पर सरकार से की न्यायिक जांच की अपील - दिल्ली दंगे की हो न्यायिक जांच

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद AIMPLB के सदस्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने सरकार से दंगे की न्यायिक जांच की अपील की है. साथ ही लोगों से अमन चैन बनाए रखने की बात भी कही है.

etv bharat
मौलाना खालिद रशीद से बातचीत

By

Published : Feb 28, 2020, 6:00 AM IST

लखनऊ:दिल्ली में पिछले दिनों हुए दंगे और हिंसा के बाद की स्थिति को देखते हुए देश के बड़े मुस्लिम धर्मगुरुओ में से एक मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने चिंता जाहिर की है. मौलाना खालिद रशीद ने सरकार से मांग की है कि दिल्ली दंगों की न्यायिक जांच कराई जाए.

मौलाना खालिद रशीद से बातचीत.

दिल्ली दंगे की हो न्यायिक जांच
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम धर्म गुरू मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने दिल्ली के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली में जल्द से जल्द अमन बहाल हो और सरकार से यह मांग है कि दंगों के मामले की न्यायिक जांच हो.

दोषियों पर की कार्रवाई करने की अपील
दिल्ली दंगे में जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये. साथ ही लोगों से अपील है कि किसी के बहकावे में न आएं और अपने पड़ोसियों पर भरोसा रखें. राजनेताओं के जहरीले बयानों पर कतई ध्यान न दें और सरकार भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई करें.

हालात सुधरने की जताई संभावना
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ऐसे हालातों में हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. यह देश गंगा-जमुनी तहजीब के केंद्र रहा है, इसको हमेशा बनाए रखिए. खालिद रशीद ने उम्मीद जताई है कि हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः परिवहन मंत्री ने गठित की तीन सदस्यीय समिति, ओवरलोड वाहनों पर होगा कंट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details