उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री मोहसिन रजा के बयान पर AIMPLB का पलटवार, कहा- कानून की रखें जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा की ओर से ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक और रजिस्ट्रेशन को लेकर सवाल खड़ा किया गया. इसके बाद मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बोर्ड का रजिस्ट्रेशन हमेशा से रहा है.

खालिद रशीद

By

Published : Oct 12, 2019, 3:02 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर योगी सरकार के मंत्री ने गम्भीर सवाल खड़े किए. वहीं पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी पलटवार करते हुए मंत्री मोहसिन रजा को संविधान की कम जानकारी होने की बात कही.

खालिद रशीद ने मोहसिन रजा के बयान पर किया पलटवार.

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस बैठक को लेकर कई गम्भीर आरोप लगाए. इसके बाद बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि लोगों को मालूम होना चाहिए कि इस मुल्क में एक संविधान है और उसने कुछ कानून बनाए हैं. उस कानून के बारे में सबको जानकारी होनी चाहिए. अगर किसी को जानकारी नहीं है तो यह उसकी अपनी गलती है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: मोहसिन रजा ने पर्सनल लॉ बोर्ड पर खड़े किए सवाल, कहा- कहां से होती है इसकी फंडिंग

उन्होंने कहा कि कभी भी पर्सनल लॉ बोर्ड में देश के खिलाफ न कोई अपील की गई है और न ही कानून के दायरे से बाहर जाकर कोई काम किया है. लिहाजा यह सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं. वही मंत्री मोहसिन रजा की ओर से बोर्ड के रजिस्ट्रेशन को लेकर उठाए गए सवाल पर खालिद रशीद ने कहा कि बोर्ड का रजिस्ट्रेशन हमेशा से है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सोसायटी एक्ट के तहत रेजिस्ट्रेशन के अलावा अपना रिटर्न तक फाइल करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details