लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर योगी सरकार के मंत्री ने गम्भीर सवाल खड़े किए. वहीं पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी पलटवार करते हुए मंत्री मोहसिन रजा को संविधान की कम जानकारी होने की बात कही.
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस बैठक को लेकर कई गम्भीर आरोप लगाए. इसके बाद बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि लोगों को मालूम होना चाहिए कि इस मुल्क में एक संविधान है और उसने कुछ कानून बनाए हैं. उस कानून के बारे में सबको जानकारी होनी चाहिए. अगर किसी को जानकारी नहीं है तो यह उसकी अपनी गलती है.