उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश दिवस पर दिखेंगे खादी के रंग - लखनऊ अवध शिल्पग्राम

राजधानी के अवध शिल्पग्राम में लगी हुनर हाट की प्रदर्शनी में 24 जनवरी को खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी का एक फैशन शो आयोजित किया जा रहा है. जिसमें खादी वस्त्रों को पहनकर मॉडल रैंप वॉक करेंगे.

फैशन शो का आयोजन
फैशन शो का आयोजन

By

Published : Jan 23, 2021, 3:29 PM IST

लखनऊ:राजधानी के शहीद पथ पर स्थित अवध शिल्पग्राम में हुनर हाट की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में 24 जनवरी को खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी का एक फैशन शो आयोजित किया जा रहा है. इस फैशन शो में देश के नामी फैशन डिजाइनर आसमा हुसैन, रूणा बनर्जी, रीना ढाका, ऋतु बेरी तथा मनीष त्रिपाठी द्वारा तैयार किए गए खादी वस्त्रों को पहनकर मॉडल रैंप वॉक करेंगे.

फैशन शो का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को अवध शिल्पग्राम में आयोजित समारोह की शाम खास होने वाली है. इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध फैशन डिजाइनर द्वारा डिजाइन किए गए खादी वस्त्रों पर आधारित वृहद फैशन शो का आयोजन किया जाएगा.

मॉडल करेंगे रैंप वॉक

फैशन शो में दिल्ली-मुंबई के मॉडल्स नवीनतम डिजाइन पर आधारित खादी वस्त्रों को पहनकर रैंप वॉक करते नजर आएंगे. जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि खादी को आमजन में और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए पहले भी खादी फैशन शो का आयोजन किया जा चुका है, जिसकी हर तरफ काफी सराहना भी हुई. इसी को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर एक भव्य खादी फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है.

लगाए जाएंगे 119 स्टॉल

डॉक्टर सहगल ने बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर अवध शिल्पग्राम में खादी एवं ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बंगाल और झारखंड राज्य के खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों द्वारा 119 स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयां अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगी. प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे.

मास्क से फैलाई जाएगी जागरूकता

डॉक्टर सहगल ने बताया कि इसी अवसर पर प्रदेशवासियों को कोविड-19 से बचाव का संदेश देने के लिए विश्व का सबसे बड़ा खादी मास्क हॉट एयर बैलून के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा. यह मास्क प्रदेश के सभी जनपदों से प्राप्त खादी वस्त्रों से तैयार किया गया है.

सोलर चरखों का होगा वितरण

डॉक्टर सहगल ने बताया कि इसके अतिरिक्त यूपी दिवस पर प्रदेश की गरीब महिलाओं में 336 सोलर चरखों का वितरण होगा. चरखों के संचालन के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों 25 महिलाओं को सांकेतिक रूप से सोलर चरखे प्रदान किए जाएंगे.


इकाइयों को मिलेगा पुरस्कार

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वरोजगार स्थापना के लिए नवयुवकों और युवतियों में 126 मोटराइज्ड दोना-पत्तल मशीन और माटी कला के उद्योग में लगे कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों में 2700 विद्युत चलित चाक का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा सांकेतिक रूप से 21 लाभार्थियों को दोना-पत्तल मशीन तथा 25 लाभार्थियों को विद्युत चलित चाक का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र में पूंजी निवेश, उत्पादन, बिक्री तथा रोजगार सृजन में उल्लेखनीय योगदान देने वाली सर्वश्रेष्ठ 3 इकाइयों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details