उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः प्लास्टिक सर्जरी के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेज से मिल रही नई सौगात - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ऑनलाइन क्लासेस संचालित कर रहे हैं. इन क्लासेस की मदद से प्लास्टिक सर्जरी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं. यह क्लासेस सुबह 11 बजे से 1 बजे तक चलती हैं.

lucknow news
प्लास्टिक सर्जरी विभाग केजीएमयू.

By

Published : May 29, 2020, 5:28 PM IST

लखनऊः कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने हर इंसान की दिनचर्या में बदलाव ला दिया है. इनमें से वह स्टूडेंट भी शामिल हैं, जो डॉक्टरी की विशेष डिग्रियां हासिल कर रहे हैं. इन रेजिडेंट डॉक्टर्स की पढ़ाई को जारी रखने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने ऑनलाइन क्लासेस का सहारा लिया है. इस ऑनलाइन क्लासेस में विद्यार्थियों को गेस्ट लेक्चरर के जरिए कुछ नई सौगात भी मिल रही है.

प्लास्टिक सर्जरी के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेज

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में MCH की पढ़ाई कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स वार्ड में ड्यूटी करने के साथ ही साथ अपनी पढ़ाई भी अब जारी रख रहे हैं. प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एके सिंह के अनुसार लॉकडाउन में मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई और क्लासेस बंद होने के बाद MCH के विद्यार्थियों के लिए खासी दिक्कतें सामने आ रही थीं. ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की योजना बनाई गई.

डॉ. सिंह ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज के अंतर्गत पिछले तीन हफ्तों से विद्यार्थियों को पढ़ा जा रह है. तीन हफ्तों में मिली सफलता के बाद भारत के कुछ अन्य चिकित्सा संस्थानों में चल रहे प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर और विद्यार्थियों को भी इसमें जोड़ने की योजना बनाई और कई अन्य संस्थानों ने जुड़कर ऑनलाइन क्लासेस चला रहे हैं. इस ऑनलाइन क्लासेस में देश भर से लगभग 500 प्रोफेसर, स्टूडेंट्स और रेजिडेंट डॉक्टर जुड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-कैलाश विजयवर्गीय के Tweet पर बोले मौलाना- पब्लिक को न उलझाएं

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ जिप्मेर मेडिकल संस्थान, पांडिचेरी, एम्स ऋषिकेश, सफदरजंग अस्पताल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल जैसे संस्थानों के विद्यार्थी और लेक्चरर एक साथ ऑनलाइन क्लासेस का संचालन कर रहे हैं. केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की क्लासेस सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक हफ्ते के 5 दिन चलती है तो वहीं सदस्य अस्पताल के प्रोफेसर दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक की ऑनलाइन क्लासेस में लेक्चर देते हैं. शनिवार को सभी विद्यार्थियों का असेसमेंट और अन्य इंटरनल एग्जाम दिए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details