लखनऊ :केजीएमयू के विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार केजीएमयू का नाम रोशन कर रहे हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University) के एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर विभाग (Department of Anesthesia and Critical Care) के एडिशनल प्रोफेसर डॉ तन्मय तिवारी (Additional Professor Dr. Tanmay Tiwari) को शिलांग (मेघालय) में संपन्न हुई इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की वार्षिक कॉफ्रेंस ISACON 2022 में एनेस्थीसिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यंग टैलेंट अवॉर्ड (young talent award) से सम्मानित किया गया.
इण्डियन सोसाइटी ऑफ़ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (Indian Society of Anesthesiologists) के द्वारा अपने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ISACON 2022 में वार्षिक सम्मेलन में एनेस्थीसिया के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने वाले देश के चुनिंदा शिक्षकों का सम्मान किया गया.