उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना से जंग: एनसीसी कैडेट्स भी बनेंगे 'कोरोना वॉरियर्स', केजीएमयू दे रहा ट्रेनिंग

By

Published : Apr 12, 2020, 9:55 PM IST

राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू अब कोरोना की रोकथाम के लिए एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग देगा. ट्रेनिंग के जरिए उन्हें मास्क का सही उपयोग करना, सैनिटाइजर बनाने और सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में बताया जाएगा.

lucknow kgmu
एनसीसी के जवान भी बनेंगे 'कोरोना वॉरियर्स'

लखनऊ: कोरोना से जंग में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स और अधिकारियों को शामिल करने का निर्णय लिया है. एनसीसी कैडेट्स को कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां और इसकी रोकथाम के लिए जरूरी ट्रेनिंग किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी देगा.

एनसीसी कैडेट्स को केजीएमयू देगा प्रशिक्षण.

एनसीसी कैडेट्स को केजीएमयू देगा प्रशिक्षण
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि स्वेच्छा से कोरोना की रोकथाम में आगे आने वाले एनसीसी कैडेट्स और उनसे जुड़े अधिकारियों को 'एक्सरसाइज एनसीसी योगदान' कार्यक्रम के तहत केजीएमयू में विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे. इस प्रशिक्षण में कोरोना संक्रमण के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और रोकथाम के उपाय के बारे में भी बताया जाएगा.

विशेषज्ञ देंगे अधिकारियों को ट्रेनिंग
डॉ. सिंह ने बताया कि केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डॉ. एके सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग से डॉ. शीतल वर्मा और डॉ. प्रशांत गुप्ता, पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग से डॉ. विनय गुप्ता और साइकियाट्रिक विभाग की ओर से डॉ. आदर्श त्रिपाठी एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग देंगे.

ई-लर्निंग के माध्यम से होगी ट्रेनिंग
यह प्रशिक्षण ई-लर्निंग के माध्यम से दिया जाएगा. इस ट्रेनिंग में लगभग 1,25,000 एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे. इन सभी को वर्तमान में चल रहे संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का सही उपयोग, पर्यावरण स्वच्छता, राहत सामग्री का वितरण, व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय आदि के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा उन्हें सैनिटाइजर बनाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. इन सबके साथ साथ यातायात प्रबंधन, डेटा प्रबंधन और सामाजिक कुरीतियों और भ्रम को दूर करने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details