लखनऊ: राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George's Medical University) 1276 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती करेगा. इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती (KGMU will recruit 1276 Nursing Officer) के लिए मेडिकल कॉलेज नर्सेज एसोसिएशन बीते तीन वर्षों से प्रयास कर रहा था.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में करीब 5300 नर्सिंग ऑफिसर के पद मंजूर हैं. इसके सापेक्ष अभी तक 1820 नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवायें दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, केजीएमयू की ओर से स्थाई तौर पर करीब 700, प्रतिनियुक्ति पर 120 व आउटसोर्सिंग के माध्यम से 1000 नर्सिंग ऑफिसरों की तैनाती की गई है. आवेदन (Kgmu Medical College Lucknow Vacancy) के लिए KGMU की वेबसाइट www.kgmu.org पर पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे.
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप गंगवार ने बताया है कि एसोसिएशन की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए करीब तीन सालों से संघर्ष जारी है. इसी का नतीजा रहा कि बीते दिनों 900 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकाली गई थी. इसके सापेक्ष करीब 400 नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति हुई थी. अब भी मरीजों की संख्या को देखते हुये नर्सिंग ऑफिसर की भारी कमी है.