उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मुंह के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करेगा KGMU - केजीएमयू मुंह के कैंसर के प्रति लोगों को करेगा जागरूक

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित केजीएमयू के दंत संकाय विभाग द्वारा एक प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को मुंह के कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा.

ETV BHARAT
लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करेगा केजीएमयू.

By

Published : Feb 11, 2020, 3:17 PM IST

लखनऊ:राजधानी के केजीएमयू दंत संकाय विभाग ने मुंह के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने का बेड़ा उठाया है. केजीएमयू के दंत संकाय विभाग द्वारा एक प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत मुंह के कैंसर की जानकारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा.

लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करेगा केजीएमयू.
एक क्लिक में मिलेगी जानकारीपान मसाला खाने से मुंह में बार-बार छाले निकल रहे हैं. गाल के आंतरिक हिस्से में गांठ बन गई है या मुंह में बार-बार अल्सर हो रहा है, तो यह मुंह के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. हालांकि अब इन्हें लेकर भटकने की जरूरत नहीं है. लक्षण और इलाज की जानकारी एक क्लिक पर मिल सकती है. यह व्यवस्था केजीएमयू के दंत संकाय विभाग ने कर ली है.

विस्तारित करने का फैसला
डॉक्टर को फोन करके भी इस मामले में जानकारी ली जा सकती है. यह व्यवस्था केजीएमयू के दंत संकाय विभाग द्वारा की गई है. केजीएमयू के ओरल एंड मैक्सीर्लोफैसियल विभाग के प्रोफेसर यूएस पल ने साल भर पहले सोशल मीडिया के जरिए जागरूक करने की शुरुआत की थी. मरीजों की संख्या बढ़ने पर डिपार्टमेंट द्वारा साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से इसे विभिन्न माध्यमों में विस्तारित करने का फैसला लिया गया है.

इसके तहत एबलेशन ऑफ सोशल मीडिया एंड टूल फॉर अवेयरनेस स्क्रीनिंग एंड अर्ली डायग्नोसिस फॉर ओरल कैंसर प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत ओरल कैंसर के संभावित लक्षणों के बाद मरीज या मरीज के परिजन व्हाट्सएप, मेल, वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर आदि तमाम सोशल मीडिया हैंडल व संपर्क सूत्रों के माध्यम से सीधा केजीएमयू के चिकित्सकों से संपर्क कर सकेंगे. इसके साथ ही कैंसर के प्रति अपनी शंकाओं को दूर कर पाएंगे. इससे समय रहते लोगों को कैंसर का पता चल पाएगा और उनको बेहतर इलाज भी मिल पाएगा.

इन सोशल साइट्स पर मिलेगी जानकारी

  • व्हाट्सएप व फेसबुक मैसेज के लिए- 9415006417
  • ईमेल- druspalkgmu@gmail.com
  • वेबसाइट- http://www.druspal.com
  • फेसबुक- http://m.facebook.com/druspal
  • ट्विटर- http://twitter.com/uspalkgms

इसे भी पढ़ें:-नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजन को 25 लाख और सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार

उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से आने वाले दिनों में केजीएमयू प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक कर उनको बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी. साथ ही कैंसर जैसी बीमारियों से निपटने के लिए सुविधाएं मिल पाएंगी.
डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details