लखनऊः केजीएमयू (KGMU) में सस्ती दवा मुहैया करवाने वाले हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (HRF) से दवा की कालाबाजारी मामले में विवि प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. केजीएमयू के वीसी प्रो. विपिन पुरी ने एचआरएफ के सभी जिम्मेदारों को हटा दिया है. इसमें चेयरमैन से लेकर फैकल्टी इंचार्ज तक शामिल हैं. सभी पदों पर नए डॉक्टरों को जिम्मेदारी दी गई है. अभी तक सिर्फ आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों पर ही कार्रवाई हुई थी. ऐसे में केजीएमयू के जिम्मेदारों को बचाने का आरोप लगा था. इस मामले में शासन के सख्त रुख के चलते केजीएमयू ने यह कदम उठाया है.
एचआरएफ चेयरमैन की जिम्मेदारी अब तक माइक्रोवायॉलजी विभाग के प्रो. अब्बास अली मेहंदी के पास थी. अब इस पद की जिम्मेदारी प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रो. विजय कुमार को सौंपी गई है. इसके साथ ही फैकल्टी इंचार्ज प्रो. एचएस पाहवा को हटाकर फार्माकॉलजी विभाग की प्रो अनुराधा निश्छल को जिम्मेदारी दी गई है. रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रो. आनंद श्रीवास्तव को को फैकल्टी इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा कई स्टोरों पर स्थायी कर्मचारी तैनात करने की तैयारी भी चल रही है. इसके लिए स्थाई फार्मासिस्टों का ब्योरा मांगा गया है.