उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू के कुलपति-चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव - लखनऊ न्यूज

केजीएमयू के कुलपति-चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
केजीएमयू के कुलपति-चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 6, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 8:37 PM IST

19:37 April 06

केजीएमयू में गत वर्ष भी 300 के करीब डॉक्टर-कर्मी संक्रमित हुए थे.

लखनऊ: केजीएमयू संस्थान के कुलपति और चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केजीएमयू में गत वर्ष भी 300 के करीब डॉक्टर-कर्मी संक्रमित हुए थे. वहीं इस बार भी कैम्पस में संक्रमण फैल गया है. कुलपति डॉ. विपिन पुरी दो अप्रैल को कोविड अस्पताल का दौरा करने गए थे. वह वैक्सीन की डोज भी ले चुके थे. वहीं अब वह कोरोना की दोबारा चपेट मे आ चुके हैं. ऐसे ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी. हिमांशु भी पॉजिटिव हो गए हैं. यह भी वैक्सीन की डोज ले चुके हैं. संस्थान में कई जूनियर व सीनियर डॉक्टर वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित हुए हैं. संस्थान के प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि कुछ विभाग में डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. चिकित्सा अधीक्षक एक दिन पहले पॉजिटिव हुए थे. वहीं मंगलवार को 39 डॉक्टरों में वायरस की पुष्टि हुई है. 

 इन विभागों के डॉक्टर्स पॉजिटिव 

केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. वहीं यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में तीन डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. ऐसे ही कुछ स्टाफ भी पॉजिटिव आया है. इन विभागों को सैनिटाइज कर 24 घंटे के लिए भर्ती बंद कर दी गई है. वहीं मरीज व तीमारदारों की भी जांच कराई जाएगी. डॉक्टर-स्टाफ से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. कुल 50 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.

चीफ फार्मेसिस्ट समेत सात की मौत  

राजधानी में 1188 मरीज पाए गए हैं. वहीं चीफ फार्मेसिस्ट आर के चौधरी समेत सात की मौत हो गई है. सर्वाधिक संक्रमित मरीज गोमतीनगर, इंदिरानगर, महानगर समेत आधा दर्जन इलाके के हैं.

Last Updated : Apr 6, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details