लखनऊ:केजीएमयू में कुलपति के बाद अब कुलसचिव पर अनियमित्ता के गंभीर आरोप हैं. ऐसे में शासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह जांच 20 दिन में पूरी करने के निर्देश हैं.
अम्बेडकर नगर निवासी आशोक कुमार ने केजीएमयू कुलसचिव के खिलाफ शिकायत की है. इसमें कुलसचिव व कर्मचारियों पर तथ्यों को छिपाते हुए एक फर्म को अनियमित रूप से भुगतान करने का आरोप है. इस शिकायत को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने गंभीरता से लिया.
25 फरवरी को शासन ने मामले की जांच के आदेश दिए. इसमें प्रकरण की जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की विशेष सचिव शुभ्रा सक्सेना को जांच अधिकारी नामित किया गया है. शासन की ओर से गठित कमेटी का आदेश कुलपति डॉ. बिपिन पुरी व कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी को भेजा गया है. जिसमें उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है. साथ ही जांच अधिकारी को संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप