लखनऊ: प्रदेश में करोना बेकाबू हो गया है. वायरस को नियंत्रण करने में सरकारी महकमा लाचार दिख रहा है. लखनऊ में संक्रमण का स्तर बढ़ता जा रहा है और केजीएमयू में वायरस का प्रकोप चरम पर है. हर रोज यहां के डॉक्टर और कर्मचारी वायरस की चपेट में आ रहे हैं. केजीएमयू ट्ऱमा सेंटर के भी कई डॉक्टर कोरोना की गिरफ्त में हैं. ऐसे में बीती रात कई घंटे तक इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बंद रही.
90 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में
केजीएमयू में 55 के करीब विभाग संचालित हैं. कैंपस में संक्रमण फैलने से डॉक्टर और कर्मचारियों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. अब तक यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, एसपीएम, जनरल सर्जरी, वीसी दफ्तर, कुल सचिव कार्यालय समेत तकरीबन 90 डॉक्टर और अन्य कर्मचारी वायरस की चपेट में आ चुके हैं. गुरुवार को ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों की रिपोर्ट लैब से आई तो इसमें इमरजेंसी वार्ड, रिसीविंग एरिया के नौ डॉक्टर पॉजिटिव मिले. इसके बाद दोनों इलाकों को रात में सेनिटाइज किया गया.
इसे भी पढें:वैक्सीन सेंटर पर हो रही लापरवाही, सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हो रहा पालन