उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू 48 घंटे में शुरू करेगा 127 ऑक्सीजन युक्त बेड

लखनऊ के केजीएमयू में 140 ऑक्सीजन युक्त बेड वाले कोविड वार्ड में कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और लखनऊ जिला प्रभारी अधिकारी कोविड 19 डॉ. रोशन जैकब ने निरीक्षण किया.

केजीएमयू
केजीएमयू

By

Published : May 4, 2021, 4:12 AM IST

लखनऊः चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और लखनऊ जिला प्रभारी अधिकारी कोविड 19 डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को केजीएमयू के साइक्रेटिक वार्ड में तैयार किये जा रहे 140 ऑक्सीजन युक्त बेड के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि लगभग सभी कार्य पूरे हो गए हैं, सिर्फ ऑक्सीजन पाईप लाइन का कार्य थोड़ा बचा है. जिसके लिए मंत्री ने निर्देश दिया कि जितना भी काम बचा है उसे तत्काल पूरा किया जाए.

डबल शिफ्ट में होगा काम
प्रभारी अधिकारी द्वारा कान्ट्रेक्टर को निर्देशित किया गया कि 1 सप्ताह में दिन-रात डबल शिफ्ट में कार्य करके सभी कामों को पूरा किया जाए. उन्होंने बताया कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है. प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया कि इन 140 बेड के अतिरिक्त केजीएमयू के द्वारा 3 सर्जिकल वार्डों को शिफ्ट करके 48 घण्टे में 127 ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ा दिए जाएंगे, ताकि मरीजों को भर्ती करने में अस्पताल प्रशासन को दिक्कत न हो.

इसे भी पढ़ें-यूपी 4 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना

ABOUT THE AUTHOR

...view details