लखनऊ: केजीएमयू के सर्जरी विभाग को स्थापित हुए 108 वर्ष पूरे होने वाले हैं. ऐसे में सर्जरी विभाग अपनी उपलब्धियां लोगों को बताने के साथ साथ अपने छात्र छात्राओं को सर्जरी के विभिन्न नई तकनीकों और जानकारियों को बताने में जुट गया है. इसी सिलसिले में शनिवार को केजीएमयू के सर्जरी विभाग में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई.
केजीएमयू मनाएगा 108वां स्थापना दिवस
केजीएमयू पर जनरल सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अभिनव अरुण सोनकर ने बताया कि केजीएमयू का जनरल सर्जरी विभाग 108 वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जो हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. इस अवसर पर हम अपने छात्र छात्राओं के लिए मेडिकल के क्षेत्र में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. यह आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में 10 से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.
108वें वर्ष में प्रवेश कर रहा केजीएमयू का सर्जरी विभाग. 10 से 15 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम
15 फरवरी को कन्वेंशन सेंटर में जनरल सर्जरी विभाग का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा. डॉ. सोनकर ने बताया कि सर्जरी विभाग ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में एडवांसमेंट और विशिष्टता हासिल की है. इस सर्जरी के तहत हेड एंड नेक सर्जरी, कोलोरेक्टल सर्जरी, ऑन्को सर्जरी यानी कैंसर से जुड़ी सर्जरी, थोरेसिक यानी आहार नाल से जुड़ी सर्जरी, बेरिएट्रिक सर्जरी और वैस्कुलर सर्जरी किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: लोहिया संस्थान को असाध्य योजना के तहत मिलेंगे 2 करोड़ रुपये
वर्कशॉप डेमोंसट्रेशन का भी होगा आयोजन
प्रो. सोनकर ने बताया कि इस वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार जनरल सर्जरी के ओपीडी में कुल लगभग 69,541 रोगियों का इलाज हुआ. वहीं 11,266 से ज्यादा सर्जरी की गई, जो पिछले वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है. इस आयोजन में शिक्षा कार्यक्रम के तहत हर रोज सर्जरी डिपार्टमेंट के रेजिडेंट को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी और केस प्रेजेंटेशन के साथ वर्कशॉप डेमोंसट्रेशन और क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.
विभिन्न प्रोफेसर देंगे व्याख्यान
10 फरवरी को आयोजित हो रहे स्थापना दिवस के तहत एमएलबी मेडिकल कॉलेज झांसी से प्रो. राजीव सिन्हा, प्रो. एससी मिश्रा व्याख्यान देंगे. यह व्याख्यान 'एक्जिस्टिंग कंट्रोवर्सीज इन द मैनेजमेंट ऑफ वेंट्रल हर्निया' पर होगा. इसके अलावा मुंबई स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल से प्रो. अभय दलवी 'द वर्ल्ड इज सर्जरी- हाउ टाइम्स हैव चेंज्ड' विषय पर व्याख्यान देंगे.
स्टाफ को किया जाएगा सम्मानित
साथ ही गेस्ट लेक्चर देने के लिए संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के सीएमएस प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. टीसी गोयल उपस्थित रहेंगे. स्थापना दिवस के अवसर पर नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ और टेक्निकल स्टाफ के सदस्यों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 4 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव