लखनऊ:केजीएमयू कैम्पस में सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. यहां सैकड़ों सुरक्षाकर्मी और लाखों के सीसीटीवी बेकार साबित हो रहे हैं. बुधवार को दिनदहाड़े छात्र की बाइक चोरी हो गई. इसके बाद आधी रात में छात्रों ने कुलपति आवास घेर लिया.
सरदर पटेल छात्रावास से बुधवार दोपहर को एमबीबीएस के छात्र की मोटरसाइकिल चोरी हो गई. इसके विरोध में रात करीब 12 बजे बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुलपति आवास घेर लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.