लखनऊ: केजीएमयू कर्मचारी परिषद (KGMU Staff Council Protest in Lucknow) ने कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची और 10 वर्षों से रुकी हुई पदोन्नति, एसीपी को लेकर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन की घोषणा की है. इसके तहत शुक्रवार को केजीएमयू कर्मचारी काला फीता बांध कर ड्यूटी करेंगे (KGMU employees will protest with black ribbon) और चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे.
इस विषय में कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह ने कुलपति को पत्र भेजते हुए लिखा है कि अथक प्रयासों के बाद 22 वर्गों का मानकीकरण का कार्य हो चुका है, लेकिन वरिष्ठता सूची और पदोन्नति व एसीपी को लेकर अनेक बार विरोध किया गया. अब तक इस विषय में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. विश्वविद्यालय प्रशासन को देने वाले पत्र में लिखा है कि ऐसी स्थिति में कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं. साथ ही आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं. इससे कर्मचारियों की शारीरिक, मानसिक क्षमता पर भी बुरा असर पड़ रहा है. वे पूर्ण मनोयोग से अपना कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं.