लखनऊः राजधानी में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के नए मरीज रोज सामने आ रहे हैं. वहीं मरने वालों का भी ग्राफ बढ़ रहा है. सोमवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने से केजीएमयू की सिस्टर इंचार्ज की मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी लखनऊ में कोरोना का असर कम नहीं हो रहा है. रोजाना जिले में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. अभी तक कोरोना से केजीएमयू के स्टाफ संक्रमित ही हुए थे, लेकिन सोमवार को सिस्टर इंचार्ज की कोरोना वायरस से मौत हो गई.