लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित सभी तरह की जानकारी सही ढंग से लोगों को बताने और उनके संशय का निवारण करने के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस नंबर के जरिए कोई भी किसी भी वक्त डॉक्टर्स को फोन कर सकता है और वह उनकी हर संभव मदद करेंगे.
केजीएमयू के दंत संकाय, पेरियोडोंटोलॉजिस्ट और कोरोना कंट्रोल रूम के सदस्य डॉ. पवित्र रस्तोगी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर अभी भी लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इस भ्रम की स्थिति से उबारने और उनको सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए केजीएमयू की ओर से हेल्पलाइन नंबर 8887019137 जारी किया गया है. यह नंबर केजीएमयू की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इस नंबर पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए 24 घंटे डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी.
उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करता है तो उसकी बात सीधे किसी न किसी डॉक्टर से ही होगी. इसके बाद यदि कोई व्यक्ति किसी मरीज की जानकारी देता है या किसी तरह के लक्षणों के बारे में बात करता है तो उसकी मदद की जाएगी. यदि वह किसी क्षेत्र में मेडिकल संबंधी सहायता चाहता है तो भी चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर उसकी सहायता करने की भी हर संभव कोशिश की जाएगी. इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कोरोना संक्रमण संबंधी जानकारी के साथ एंबुलेंस, ओपीडी और किसी भी अन्य बीमारी से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होगी.
डॉक्टर रस्तोगी ने बताया कि इस नंबर पर लगातार कॉल आ रही हैं और एक विशेष बात यह भी है कि इस नंबर पर सिर्फ कोरोना से संबंधित ही नहीं बल्कि अन्य विषयों के बारे में भी कॉल आ रही है, जिसका हम निवारण कर रहे हैं. कोरोना कंट्रोल रूम की टीम में डॉ. राजेश वर्मा, डॉक्टर पवित्र रस्तोगी, डॉक्टर सौम्येंद्र विक्रम सिंह और डॉक्टर सर्वेश सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर्स पर अलग-अलग विभागों के डॉक्टर्स और सीनियर रेजिडेंट की टीम 24 घंटे उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1793, अब तक 27 की मौत