लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को केजीएमयू कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने 1,000 मास्क और 50 लीटर सैनिटाइजर दान दिया है. वहीं इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के जज जस्टिस डीके उपाध्याय के परिवार की तरफ से पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर और N-95 मास्क दान किए गए हैं.
केजीएमयू कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने दान 1,000 मास्क
13 मई को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव और इलाज के काम आने वाले कई उपकरण और सुरक्षा किट दान में मिली हैं. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने केजीएमयू के कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी को 1,000 मास्क और 50 लीटर सैनिटाइजर भेंट स्वरूप दिया है. इस अवसर पर विकास सिंह ने बताया कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं. ऐसे में हमें भी उनकी मदद करनी चाहिए.
लखनऊ खंडपीठ हाईकोर्ट के न्यायाधीश डीके उपाध्याय की पत्नी डॉ. पूर्णिमा बाजपेई ने हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर और N-95 मास्क संस्थान को दान दिए हैं. केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने कहा कि कोविड-19 से जारी युद्ध में यह सभी भेंट एक प्रेरणा स्रोत और बेहद उपयोगी सिद्ध होंगे.