लखनऊः कोरोना संक्रमण के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने में केजीएमयू आगे रहा है. केजीएमयू के प्रभावी सुविधा उपलब्ध कराने का ही नतीजा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग के 29वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने केजीएमयू के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की प्रोफेसर अमिता जैन को सम्मानित किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यक्रम में प्रोफेसर अमिता जैन को सम्मानित किया गया.
कोरोना की जांच में उत्कृष्ट भूमिका
ये सम्मान कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जांच करने में प्रभावी भूमिका अदा करने को लेकर दिया गया है. स्वास्थ विभाग ने कोरोना वायरस की जांच में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर प्रोफेसर अमिता जैन को नामित किया था. जिसके बाद अमिता जी को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग पुलिस के कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया है.