उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू के प्रोफेसर को एससीएसएम में मिली नियुक्त - Special Center for System Medicine

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्लीनिकल हिमैटोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष एके त्रिपाठी को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के स्पेशल सेंटर फॉर सिस्टम मेडिसिन (एससीएसएम) विभाग में एडजन्क्ट फैकल्टी नियुक्त किया गया है.

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 10, 2021, 8:43 PM IST

लखनऊःकिंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्लीनिकल हिमैटोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष एके त्रिपाठी को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के स्पेशल सेंटर फॉर सिस्टम मेडिसिन (एससीएसएम) विभाग में एडजन्क्ट फैकल्टी नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें-केजीएमयू में 12 अप्रैल तक बंद की गईं ओपीडी सेवाएं

बता दें कि यह स्पेशल सेंटर फॉर सिस्टम मेडिसिन में उच्च स्तरीय शोध एवं प्रशिक्षण का केंद्र होगा. जहां पर वैज्ञानिकों, चिकित्सकों तथा चिकित्सा वैज्ञानिकों को समन्वित रूप से कार्य करने का मंच प्रदान किया जायेगा. यहां पर जीनोमिक्स, प्रोटियोमिक्स, डेटा सांइस, आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स, ड्रग डिस्कवरी आदि से सम्बंधित सारे उपकरण एवं सुविधाएं होंगी. डॉ. त्रिपाठी के इस संस्था से जुड़ना विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. इससे किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हो रही बेसिक एवं ट्रान्सलेशनल रिसर्च को प्रगति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details