उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईएमएस बीएचयू के नए निदेशक बनें केजीएमयू के प्रो. संखवार - किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष के प्रो. एसएन संखवार IMS-BHU के नए डायरेक्टर नियुक्त हो गए हैं. प्रो. संखवार केजीएमयू के चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट भी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 3:25 PM IST

लखनऊ : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सीएमएस और यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. सत्यनारायण संखवार आईएमएस बीएचयू के नए निदेशक होंगे. बीते शनिवार रात उनके नाम पर मुहर लग गई. वह इस समय इंडोनेशिया में रिसर्च पेपर का प्रेजेंटेशन करने गए हैं. इस कारण वह अगले सप्ताह पदभार ग्रहण करेंगे. निदेशक पद पर देशभर के 14 प्रोफेसरों ने दावेदारी की थी. गवर्निंग कमेटी ने उनका 31 अगस्त को साक्षात्कार लिया था. उसके बाद से नए निदेशक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. बीते शनिवार को लिफाफा खुला और प्रो. संखवार के नाम मुहर लग गई. प्रो. संखवार एमएस, एमसीएच, एफआईसीएस, एमएचए, एमएनएएमएस, पीजीडीएचएचएम हैं.


डॉ. संखवार के बारें में :डॉ. संखवार कानपुर के रसूलाबाद स्थित पाल नगर गांव के निवासी हैं. उन्होंने वर्ष 1983 में कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. यहीं से पीजी में दाखिला किया. पीजीआई चंडीगढ़ से एमसीएच की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद केजीएमयू में बतौर शिक्षक नौकरी ज्वाइन की. पूर्व कुलपति डॉ. सरोज चूड़ामणि गोपाल ने उन्हें केजीएमयू का सीएमएस नियुक्त किया. उसके बाद पूर्व कुलपति डॉ. डीके गुप्ता ने भी उनका सीएमएस पद बरकरार रखा. डॉ. संखवार करीब 12 साल से केजीएमयू में अलग-अलग समय पर सीएमएस के पद पर कार्यरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details