उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः KGMU पैरामेडिकल संकाय में शपथ ग्रहण का आयोजन, नए छात्र-छात्राओं ने ली शपथ - केजीएमयू के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित केजीएमयू पैरामेडिकल के नए बच्चों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पैरामेडिकल संकाय के डीन डॉ. विनोद जैन, डॉ. शंघाई, प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा समेत कई छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे.

etv bharat
पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने ली शपथ.

By

Published : Jan 13, 2020, 7:58 PM IST

लखनऊःराजधानी के केजीएमयू पैरामेडिकल संकाय में नए एडमिशन लिए छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था. स्टूडेंट वेलफेयर के प्रमुख डॉ. आरके गर्ग ने बताया कि बच्चों को न केवल पैरामेडिकल में बेहतरीन कार्य करने की शपथ ली है बल्कि ईमानदारी और सेवा के भाव से कार्य भी करने की शपथ ली.

पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने ली शपथ.
शपथ ग्रहण समारोह आयोजितकिंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कलाम सेंटर में सोमवार को पैरामेडिकल संकाय में नए बच्चों के लिए शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया. पैरामेडिकल संकाय के डीन डॉ. विनोद जैन ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में हर एक जानकारी के लिए शपथ ग्रहण समारोह होता है लेकिन पैरामेडिकल के लिए किसी भी तरह का कोई शपथ पत्र नहीं था. केजीएमयू में 2015 से पैरामेडिकल के लिए शपथ पत्र तैयार किया गया और एक मात्र इसी यूनिवर्सिटी में शपथ ग्रहण समारोह कराया जाता है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: KGMU में हेपेटाइटिस-सी की खुलेगी अलग क्लीनिक, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

पढ़ाई के साथ-साथ एक बेहतरीन टीचर्स का भी सहयोग
शपथ ग्रहण समारोह में स्टूडेंट वेलफेयर के प्रमुख डॉ. आरके गर्ग ने बताया कि आयोजन में बच्चों को बताया गया कि इस क्षेत्र में ईमानदारी और सेवा के भाव के साथ काम करना भी महत्व रखता है. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट वेलफेयर के तहत यहां पढ़ रहे हर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि बच्चे को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ एक बेहतरीन टीचर्स का भी सहयोग मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details