लखनऊःराजधानी के केजीएमयू पैरामेडिकल संकाय में नए एडमिशन लिए छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था. स्टूडेंट वेलफेयर के प्रमुख डॉ. आरके गर्ग ने बताया कि बच्चों को न केवल पैरामेडिकल में बेहतरीन कार्य करने की शपथ ली है बल्कि ईमानदारी और सेवा के भाव से कार्य भी करने की शपथ ली.
लखनऊः KGMU पैरामेडिकल संकाय में शपथ ग्रहण का आयोजन, नए छात्र-छात्राओं ने ली शपथ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित केजीएमयू पैरामेडिकल के नए बच्चों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पैरामेडिकल संकाय के डीन डॉ. विनोद जैन, डॉ. शंघाई, प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा समेत कई छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: KGMU में हेपेटाइटिस-सी की खुलेगी अलग क्लीनिक, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
पढ़ाई के साथ-साथ एक बेहतरीन टीचर्स का भी सहयोग
शपथ ग्रहण समारोह में स्टूडेंट वेलफेयर के प्रमुख डॉ. आरके गर्ग ने बताया कि आयोजन में बच्चों को बताया गया कि इस क्षेत्र में ईमानदारी और सेवा के भाव के साथ काम करना भी महत्व रखता है. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट वेलफेयर के तहत यहां पढ़ रहे हर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि बच्चे को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ एक बेहतरीन टीचर्स का भी सहयोग मिले.