लखनऊः केजीएमयू दंत संकाय में सीनियर रेजीडेंट परीक्षा के पेपर आउट होने के मामले में केजीएमयू में प्रशासन ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. जबकि पेपर लीक के पुख्ता सबूत पेश किए जा चुके हैं. दूसरी तरफ दंत संकाय के अन्य विभागों के रेजीडेंट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. ऐसे विवाद के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना कितना सही है. इस पर सवाल उठ रहे हैं.
लखनऊः केजीएमयू पेपर लीक मामले में की जा रही खानापूर्ति, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं - केजीएमयू लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केजीएमयू के दंत संकाय में बीते दिनों सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का प्रकरण सामने आया था. लेकिन इस पूरे प्रकरण में अभी तक के केजीएमयू प्रशासन द्वारा सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.
केजीएमयू पेपर लीक मामले में की जा रही खानापूर्ति.
क्या है पूरा मामला
- केजीएमयू के दंत संकाय मे सीनियर रेजीडेंट की परीक्षा हुई थी. परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का प्रकरण सामने आया था.
- इसके बाद परीक्षा को रद्द किया गया और जांच कमेटी गठित करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई.
- लेकिन अभी तक इस जांच कमेटी ने किसी भी तरह का कोई निर्णय नहीं ले पाई है.
- केजीएमयू प्रशासन द्वारा इस पूरे लीक प्रकरण पर अभी तक एफआईआर भी नहीं दर्ज कराया गया.
- जिससे एक बार फिर केजीएमयू प्रशासन के रवैए पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
पूरे मामले पर कमेटी गठित है वह अपना काम कर रही है. जल्द ही कमेटी के निर्णय के अनुसार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. आरएएस कुशवाहा,चीफ प्रॉक्टर