लखनऊ :ट्रॉमा सेंटर में बीती रात गंभीर मरीज को वेंटिलेटर बेड नहीं मिला. डॉक्टरों ने वेंटिलेटर खाली न होने की बात कही. इसी दौरान दलाल मरीज को फुसलाकर गोमतीनगर के निजी अस्पताल लेकर चले गए. 24 घंटे में 40 हजार का बिल थमा दिया. परिवारीजन परेशान हैं. इसी दौरान खुद को मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर बताने वाले राहुल ने मरीज के तीमारदार को फोन किया. मरीज को कैसरबाग के निजी अस्पताल में शिफ्ट कराने की सलाह दी. रोज का खर्च सात से आठ हजार रुपये बताए. तीमारदार व कथित डॉ. राहुल का ऑडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ. केजीएमयू प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
बीती रात लखनऊ निवासी हरीश कुमार को गंभीर अवस्था में परिवारीजन ट्रॉमा सेंटर लेकर आए. परिवारीजनों ने पर्चा बनवाया. मरीज को कैजुअल्टी में ले गए. यहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर बताई. वेंटिलेटर की जरूरत बताई, पर ट्रॉमा में वेंटिलेटर बेड खाली नहीं था. करीब एक घंटे परिवारीजन वेंटिलेटर बेड के लिए भटकते रहे. इसके बाद बेड नहीं मिला. इसी दौरान परिवारीजनों को काली टीशर्ट पहने युवक से भेंट हुई. उसने मरीज को गोमतीनगर के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर दिलाने का वादा किया.