लखनऊ :किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बुधवार को एमबीबीएस की छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. छात्रा का इलाज चल रहा है. 18 वर्षीय छात्रा गाजियाबाद की रहने वाली है. छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसका पता लगाया जा रहा है.
केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि 'घटना बुधवार दोपहर की है. गाजियाबाद निवासी छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. बुधवार को दोपहर क्लास के बाद सभी छात्राएं मेस में खाना खाने जा रही थीं. यह छात्रा अपने साथियों से बाद में खाना खाने की बात कहकर सीधे हॉस्टल में अपने कमरे पर आ चली गई थी. इसी बीच दूसरी छात्रा के पास इस छात्रा के पिता का फोन आया. उन्होंने छात्रा द्वारा फोन न उठाने की बात कहते हुए चिंता जताई. इस पर दूसरी छात्रा उसके कमरे पर गई, वहां जब उसने झांककर देखा तो छात्रा आत्महत्या का प्रयास कर रही थी. शोर मचाने पर कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर उसे निकालकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.'