उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू ने ई-ओपीडी के लिए जारी किया फोन नंबर - लखनऊ में कोरोना संक्रमण

राजधानी में तेजी से कोरोना फैल रहा है, जिसके कारण केजीएमयू और पीजीआई में ई-ओपीडी व्यवस्था शुरू की गई है. केजीएमयू ने मरीजों के लिए फोन नंबर जारी किया है. मरीज फोन कर डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं.

केजीएमयू
केजीएमयू

By

Published : Apr 11, 2021, 5:12 PM IST

लखनऊः राजधानी में तेजी से कोरोना फैल रहा है, जिसके कारण अस्पताल की ओपीडी पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. केजीएमयू और पीजीआई अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ई-ओपीडी चलाई जा रही है. इसी के साथ-साथ शहर के अन्य अस्पतालों में भी ई-ओपीडी चलाने की बारे में सोचा जा रहा है. ताकि मरीजों को अस्पताल के बार-बार चक्कर न लगाना पड़े. हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई हैं. वहीं सीएमओ डॉ. एसके नंदा का कहना है कि जिस तरह पीजीआई में ई-ओपीडी शुरू हुई हैं. उसी तरह सिविल अस्पताल में भी मरीजों को ई-ओपीडी की सुविधा जल्द ही मिलेगी.

मरीज 0522-2258880 नंबर करें फोन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्तमान में केजीएमयू में एक बार फिर से ई-ओपीडी चलाई जा रही है. डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि कोरोना के मामले में एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही मरीजों को दिक्कत न हो, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ई-ओपीडी चलाई है. मरीज 0522-2258880 नंबर पर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.

पीजीआई में चल रही ई-ओपीडी
पीजीआई ओपीडी में 20 नए और 30 पुराने मरीजों को कोविड-19 पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही देखा जा रहा है. ओपीडी, लैब और वार्ड में मरीज के साथ एक ही परिजन को प्रवेश की अनुमति दी गई है. गुर्दे के रोग मरीज जिनकी डायलिसिस होनी है, कैंसर के मरीज जिन्हें कीमोथेरेपी का समय दिया गया है. थैलेसीमिया व हीमोफीलिया के मरीजों को कोविड-19 आरटी पीसीआर रिपोर्ट के साथ समुचित इलाज दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-केजीएमयू में 12 अप्रैल तक बंद की गईं ओपीडी सेवाएं

लोहिया संस्थान में भी शुरू होगी ई-ओपीडी
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि फिर से कोरोना के कारण स्थिति पहले जैसी हो रही है. इस समय ओपीडी में मरीज कम आ रहे हैं. साथ ही और लोग भी अस्पताल आने से डर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन जल्द ही ई-ओपीडी चलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details