लखनऊ: केजीएमयू में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी यूनिट (Interventional Radiology Unit) में अब मरीजों की भर्ती होगी. इसके लिए अलग वार्ड बनाया जाएगा. वहीं, कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में तैनात किए गए 200 कर्मियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
केजीएमयू में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी की यूनिट है. इसमें नसों में रुकावट, ट्यूमर और बीमारी का इलाज होता है. कई बार खून की रुकावट ऐसे अंग में होती है जहां ऑपरेशन से इलाज संभव नहीं होता है. दवाएं भी असर नहीं करतीं हैं. ऐसे में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के माध्यम से मरीज को बीमारी से निजात दिलाई जा सकती है. इसमें तार व दूरबीन के माध्यम से ट्यूमर व अन्य दिक्कतें दूर की जाती हैं.
मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी की अलग ओपीडी संचालित की जाएगी. इसमें फालोअप के मरीज देखे जा सकेंगे. रेडियोडायग्नोसिस विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीरा कोहली ने बताया कि शताब्दी फेज-1 में 12 बेड की यूनिट तैयार हो गई है.
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा