उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथ के आरपार हुए भाले को डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के सर्जरी डिपार्टमेंट में सोमवार को एक 13 वर्षीय लड़के के दाहिने हाथ में आर-पार हुए भाले को सर्जरी कर निकाला गया. ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों को इस सर्जरी को करने में कई घंटे का समय लगा.

डॉक्टरों ने सर्जरी कर हाथ से निकाला भाला
डॉक्टरों ने सर्जरी कर हाथ से निकाला भाला

By

Published : Feb 16, 2021, 2:10 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के सर्जरी डिपार्टमेंट में सोमवार को एक 13 वर्षीय लड़के के दाहिने हाथ में आर-पार हुए भाले को सर्जरी कर निकाला गया. ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों को इस सर्जरी को करने में कई घंटे का समय लगा. केजीएमयू से मिली जानकारी के अनुसार से सर्जरी कामयाब रही है. जिस लड़के के हाथ में भाला आर पार हो गया था उसकी स्थिति पहले से बेहतर है और उसका केजीएमयू में इलाज चल रहा है.

दरअसल, सोमवार को ट्रामा सेंटर में उन्नाव का रहने वाला 13 वर्षीय लड़का अनिकेत सिंह पहुंचा. उसके हाथ में लगभग 10 फुट बांस के डंडे में लोहे का लगा हुआ भाला घुसा हुआ था. ट्रामा सेंटर में पहुंचे इस लड़के को इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराते हुए ऑपरेशन किया गया. प्रोफेसर समीर मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर नरेंद्र, डॉक्टर यादवेंद्र, डॉक्टर वैभव ने सफल ऑपरेशन कर भाले को लड़के के हाथ से बाहर निकाला. ट्रामा सेंटर के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लड़का दोपहर 3 बजे ट्रामा सेंटर पहुंचा था, 3:15 पर लड़के की सर्जरी शुरू कर दी गई. शाम 6:00 बजे सर्जरी को पूरा कर पेशेंट को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details