लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटीका दीक्षांत और स्थापना दिवस समारोह टाल दिया गया है. जिसको लेकर सभी मेधावियों को निराशा ही मिली. केजीएमयू के रजिस्ट्रार ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है. चर्चा है कि तय तारीख को बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री का समय नहीं मिल सका. जिसके कारण ये समारोह फिलहाल टाल दिया गया है.
दीक्षांत में 42 और स्थापना दिवस पर 57 मेधावियों को मिलने थे मेडल
केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 17 दिसम्बर को होना था. इसमें 42 मेधावियों को गोल्ड, ब्रांज और सिल्वर मेडल प्रदान किए जाने थे. इन मेधावियों में 24 छात्राएं और 18 छात्रों को मेडल मिलने थे.वहीं स्थापना दिवस में 57 छात्र-छात्राओं को कुल 90 मेडल प्रदान किए जाने थे. इन मेधावियों में 38 छात्राओं और 19 छात्रों को मेडल दिए जाने थे. दोनों समारोह में 154 मेडल मेधावियों को प्रदान किए जाने थे, लेकिन फिलहाल ये सभी मेधावी निराश हैं.