लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और उसकी जांच के लिए आईसीएमआर बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहा है. कोरोना वायरस मरीजों के सैंपल की जांचों की संख्या बढ़ाने के लिए देशभर में आईसीएमआर ने 16 डिपो बनाए हैं. उत्तर प्रदेश में यह डिपो किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बनाया गया है, जहां से प्रदेश भर में जरूरत के अनुसार कोरोना की जांच किट भेजी जाएंगी. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जो जांच की जा रही है. उसकी संख्या बढ़ाएं जाने की काफी आवश्यकता है. इसे ध्यान में रखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने तय किया है कि पूरे भारत में कोरोना जांचों की संख्या और प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाया जाएगा.
1 दिन में होंगे एक लाख टेस्ट