उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू से ICMR भेजेगा कोरोना जांच किट - कोविड-19

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जांच के लिए आईसीएमआर बड़े स्तर पर तैयारियां कर रहा है. इसके लिए कोरोना वायरस मरीजों के सैंपल की जांचों की संख्या बढ़ाने के लिए देशभर में आईसीएमआर ने 16 डिपो बनाए हैं.

etv bharat
आईसीएमआर का डिपॉट बना केजीएमयू

By

Published : May 5, 2020, 8:09 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और उसकी जांच के लिए आईसीएमआर बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहा है. कोरोना वायरस मरीजों के सैंपल की जांचों की संख्या बढ़ाने के लिए देशभर में आईसीएमआर ने 16 डिपो बनाए हैं. उत्तर प्रदेश में यह डिपो किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बनाया गया है, जहां से प्रदेश भर में जरूरत के अनुसार कोरोना की जांच किट भेजी जाएंगी. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जो जांच की जा रही है. उसकी संख्या बढ़ाएं जाने की काफी आवश्यकता है. इसे ध्यान में रखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने तय किया है कि पूरे भारत में कोरोना जांचों की संख्या और प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाया जाएगा.

1 दिन में होंगे एक लाख टेस्ट

डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि 1 दिन में लगभग एक लाख तक टेस्ट हो सकें, इसके लिए आईसीएमआर ने देश भर में 16 डिपो बनाए हैं. इन 16 डिपो में से एक डिपो किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को बनाया गया है. प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि केजीएमयू से टेस्टिंग किट दूसरी जगहों पर भेजी जाएंगी. उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जरूरत के अनुसार टेस्टिंग किट पहुंचायी जाएगी.


जांच की बढ़ेगी क्षमता
डॉ. सिंह ने बताया कि यदि 16 डिपो से लगातार टेस्टिंग किट जाते रहेंगे. निश्चित रूप से आने वाले दिनों में मई के आखिर तक हम पूरे देश में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की संख्या और क्षमता को बढ़ा सकते हैं. डॉ. सिंह के अनुसार सभी डिपो में जितनी भी जांच किट मौजूद हैं. वह सिर्फ कोविड-19 से जुड़ी लैब में भेजी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details