लखनऊ:उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने का आदेश दिया गया था. इस क्रम में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) और संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ ने इस प्रोत्साहन धनराशि को सिर्फ कोविड ड्यूटी वाले ही नहीं, बल्कि सभी कर्मियों को देने की मांग की है.
केजीएमयू और एसजीपीजीआई से उठी मांग
केजीएमयू की कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार और महामंत्री राजन यादव ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष महामंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उनकी इस न्यायोचित मांग को सीएम योगी सहित सभी संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों को पहुंचाने का अनुरोध किया है. वहीं एसजीपीजीआई के कर्मचारी महासंघ ने इस मांग को लेकर संस्थान के निदेशक को पत्र लिखकर अनुरोध किया है.
इन सभी को मिले प्रोत्साहन भत्ता का लाभ
पत्र में कहा गया कि पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से चिकित्सालयों व चिकित्सा संस्थानों में कार्य कर रहे लिपिक संवर्ग, स्टोरकीपर, अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, गार्ड, चपरासी हॉस्पिटल मैनेजमेंट के अंतर्गत कार्य करने वाले डॉक्टर्स, नर्सेज, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी अनेक संवर्गों के कर्मी, जो निरंतर प्रशासन के निर्देश का पालन कर रहे हैं. अपनी क्षमता और ड्यूटी से अधिक कार्य करके लोगों को सुविधा मुहैया करा रहे हैं. इन कर्मियों को भी अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाए जाने की जरूरत है.