लखनऊ: किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्थाक्षरित हुआ. इस एमओयू पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नन्द लाल सिंह ने हस्ताक्षर कर इस समझौते को अपनी स्वीकृति दी.
शोध कार्यों पर मिलकर करेंगे काम
शोध कार्यों में एक साथ काम करेंगे KGMU और AKTU के छात्र
केजीएमयू और और एकेटीयू के बीच शुक्रवार को एक समझौता हुआ, जिसके तहत दोनों विश्वविद्यालय के छात्र शोध कार्यों को एक साथ काम करेंगे. शुक्रवार को एमओयू दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति ने हस्ताक्षर किया.
इस एमओयू के तहत दोनों संस्थानों ने संयुक्त सहयोगात्मक अनुसन्धान और शैक्षणिक गतिविधिओं के सन्दर्भ में राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं और विश्वविद्यालयों के बीच घनिष्ट संबंध रहेंगे. छात्रों के निबंध और इंटर्नशिप, संयुक्त कार्यशाला सम्मलेन और संगोष्ठी, संकाय विकास कार्यक्रम और अन्य ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए अंतर संस्थागत दौरे और अन्य सहयोगी कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे.
इस दौरान मुख्य रूप से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, प्रो. एए सोनकर, अधिष्ठाता,सर्जरी विभाग, प्रो. एसके द्विवेदी, अधिष्ठाता, कार्डियोलोजी ,प्रो. एसएन शंखवार, अधिष्ठाता, यूरोलोजी और अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.