उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू प्रशासन ने महिला दिवस प्रोग्राम में न आने वाले डॉक्टरों को भेजा नोटिस - ह्यूमन पैपलोम वायरस

लखनऊ के केजीएमयू में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल न होने वाले डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. हर विभाग से दो डॉक्टर को शामिल होना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रहीं.

etv bharat
डॉक्टरों को भेजा नोटिस

By

Published : Mar 7, 2022, 10:23 PM IST

लखनऊ:केजीएमयू में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को कार्यक्रम था. इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि रहीं. कार्यक्रम में केजीएमयू के डॉक्टरों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. नतीजतन कार्यक्रम में अपेक्षा के अनुसार डॉक्टरों ने शिरकत नहीं की. अब केजीएमयू प्रशासन ने सभी डॉक्टरों को नोटिस भेजकर कार्यक्रम में न आने की जानकारी मांगी है.



केजीएमयू में करीब 450 डॉक्टर तैनात हैं. करीब 50 से अधिक विभागों का संचालन हो रहा है. कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने सोमवार को सभी विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि प्रत्येक विभाग से दो डॉक्टरों को कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया था, लेकिन बहुत से विभाग के डॉक्टर कार्यक्रम में गैरहाजिर रहे. यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है. कुलपति ने आठ मार्च दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम में शामिल न होने वाले विभागाध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. नोटिस से केजीएमयू के डॉक्टरों में हचलच मच गई है. उधर, डॉक्टरों का कहना है कि कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था. रविवार होने के नाते ज्यादातर डॉक्टर नहीं आ सके.

बेटा-बेटी में नहीं कोई अंतर : राज्यपाल
वहीं, सोमवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल ने लोहिया संस्थान और एकम फाउंडेशन की तरफ से सर्वाइकल कैंसर जागरूकता व रोकथाम अभियान का शुभारम्भ किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. क्योंकि गन्दगी से बीमारियां फैलती हैं. महिलाएं तेजी से सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आ रही हैं. समय पर इलाज से यह कैंसर पूरी तरह से ठीक हो सकता है. किसी भी बच्ची या महिला को असामान्य लक्ष्य दिखाई दें तो उन्हें गम्भीरता से लें. डॉक्टर की सलाह लें. समय पर सलाह व जांच से कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है. जागरुकता से कैंसर से काफी हद तक बचाव संभव है. कार्यक्रम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, बेटे और बेटियों में फर्क न समझे. बचपन से ही बेटियों के खान-पान पर ध्यान दें. उन्हें पौष्टिक आहार दें. कमजोर शरीर में बीमारी आसानी से पनप आती है.

यह भी पढ़ें:केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बेड फुल, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की बढ़ी दिक्कतें


200 बच्चियों को टीका
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में रहने वाले परिवारों की 200 बच्चियों एवं महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए ह्यूमन पैपलोम वायरस (एचपीवी) का टीका लगवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास रोगों से बचाव के लिए दवाएं और वैक्सीन हैं. जिनसे हम जानलेवा बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं. इसलिए हर परिवार को वैक्सीन की जानकारी होनी चाहिए. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि एचपीवी वैक्सीन को भी नियमित वैक्सीनेशन अभियान में शामिल किया जाएगा. अभी यह टीका बाजार में काफी महंगा है. यही वजह है लोग इसे लगवाने से बच रहे हैं. इससे काफी हद तक सर्वाइकल कैंसर के प्रभाव को रोका जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details