लखनऊ:यूपी के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में शुमार केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में इस बार लड़कियां परचम लहराएंगी. 25 अक्टूबर को होने वाले 15वें दीक्षांत समारोह में तीन नए गोल्ड मेडल शामिल किए गए हैं. केजीएमयू प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वालों की लिस्ट जारी कर दी है.
दीक्षांत समारोह में शामिल किए जाएंगे 3 गोल्ड मेडलिस्ट
केजीएमयू के 15वें दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए प्रति कुलपति डॉक्टर मधुमती गोयल ने बताया कि यह दीक्षांत समारोह कई मायनों में खास होने वाला है. इस बार के दीक्षांत समारोह में कुल 3 नए गोल्ड मेडल शामिल किए गए हैं. यह तीनों गोल्ड मेडल अलग-अलग श्रेणी में अव्वल आए पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों को दिए जाएंगे. इस समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाली डॉक्टर सना मोहसीन को कुल 18 पुरस्कार मिलने वाले हैं. डॉक्टर सना को 10 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल, एक ब्रोंज मेडल और तीन कैश प्राइजेज दिए जाएंगे.
डॉक्टर आकर्षी गुप्ता को दिए जाएंगे 25 पुरस्कार
केजीएमयू के प्रतिष्ठित चांसलर्स मेडल को पाने वाली डॉक्टर आकर्षी गुप्ता को कुल 25 मेडल पुरस्कार दिए जाएंगे. खास बात यह है कि डॉ. आकर्षी को यूनिवर्सिटी ऑनर्स मेडल भी मिलने वाला हैं. डॉक्टर आकर्षी 16 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल, 2 बुक प्राइज और तीन कैश प्राइज से नवाजी जाएंगी. इस बार दीक्षांत समारोह में शामिल किए गए तीन गोल्ड मेडल में पहला गोल्ड मेडल प्रोफेसर विनीता दास के नाम से शामिल किया गया है. प्रोफेसर विनीता दास गोल्ड मेडल डॉक्टर शालिनी सिंह को दिया जाएगा. वह पैथोलॉजी विभाग से एमडी कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: KGMU के दीक्षांत समारोह में पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए शामिल किया गया मेडल