लखनऊ: वेब सीरीज ताण्डव को लेकर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां इस विवाद को देखते हुए निर्माताओं की तरफ से माफी मांगी गई है, तो वहीं अब इस पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.
'ताण्डव' विवाद पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी कार्रवाई की चेतावनी
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ताण्डव वेब सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस वेब सीरीज के जरिए समाजिक समरसता एकता को बिगाड़ने और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है.
केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि 'तांडव बेब सिरीज के निर्माता निर्देशक और कलाकार समाजिक समरसता एकता को बिगाड़ने, हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के अपराधी हैं. कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी'.