लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है. इस दौरान करोना के खिलाफ लड़ने वाले लोगों के उत्साहवर्धन और उनके सम्मान में घंटा, घड़ियाल, तालियां बजाकर उनके प्रति सम्मान जताया गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तमाम इलाकों में लोग अपने घरों से निकले और थालियां व शंख बजाकर लोगों का उत्साह वर्धन किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जहां घंटा बजाया, वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपने आवास के बाहर अपने परिजनों के साथ शंख बजाकर सेवा कार्य में लगे लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त किया.