लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे दो नाव की सवारी कर रहे हैं. एक ओर तो वह सनातन धर्म का विरोध करते हैं और दूसरी ओर पूजा पाठ भी करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का अपना कुछ नहीं है, जो कुछ भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लिख कर देते हैं, उसको ही स्वामी प्रसाद मौर्य पढ़ देते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने यह बयान तब दिया है जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली के समय एक विवादित ट्वीट किया था. उन्होंने माता लक्ष्मी के अस्तित्व पर सवाल उठाया था और अपनी पत्नी की पूजा करते हुए फोटो को पोस्ट किया था. इसके बाद में काफी विवाद हुआ था और भारतीय जनता पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर सनातन विरोधी होने का आरोप भी लगाया था.
इसके बाद में पहली बार केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य केवल अखिलेश का लिखा हुआ पढ़ देते हैं. उनका अपना कोई अस्तित्व अपना कोई विचार नहीं है. वोट की राजनीति करने के लिए सनातन धर्म का विरोध करते हैं और दूसरी और उनके बारे में यह जानकारी है कि विषम कर पूजा पाठ भी करते हैं.