सुप्रीम कोर्ट का रुख स्वागत योग्य, जल्द बनेगा राम मंदिर: केशव प्रसाद मौर्य - श्री राम जन्मभूमि
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुप्रीम कोर्ट के रुख का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि विवाद की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाया है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जल्द से जल्द होगा.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.
लखनऊ:लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजा रुख का समर्थन किया है. उन्होंने मीडिया के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हृदय से स्वागत करते हैं.
- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सभी को स्वागत करना चाहिए.
- सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर तक सभी पक्षकारों से कहा है कि वह अपनी दलील पूरी कर लें.
- इससे मुझे उम्मीद है कि अयोध्या में राम मंदिर पर होने वाले निर्णय की प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी होगी.
- अगर निर्णय प्रक्रिया में तेजी आएगी तो इसका असर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण योजना पर भी पड़ेगा.
- जल्द ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम के विशालकाय मंदिर का निर्माण होगा.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: एजे पैसेंजर ट्रेन के इंजन से टकराया सांड़, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन