लखनऊ :उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रेरणा ओजस कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग प्रदान करने को लेकर एमओयू साइन किए जाएंगे. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं विकेन्द्रित उपकरणों के प्रसार एवं उपयोगिता को बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्यरत संस्थान, कौंसिल बार एनर्जी एनवायरमेंट एंड वाटर, विल्लग्रो एवं क्लीन संस्था के ओजस प्रेरणा कंपनी के साथ अलग-अलग एमओयू किए जाएंगे.
इसके अलावा विद्युत सखी के रूप में समूह की महिलाओं को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन एवं काउंसिल फॉर एनर्जी इनवायरमेंट एंड वाटर के मध्य समझौता हस्ताक्षर किए जाएंगे.