उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए होंगे 4 एमओयू : केशव प्रसाद मौर्य - lucknow hindi news

यूपी में विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग प्रदान करने को लेकर 4 एमओयू साइन किए जाएंगे. यह एमओयू उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में किए जाएंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jul 5, 2022, 10:27 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रेरणा ओजस कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग प्रदान करने को लेकर एमओयू साइन किए जाएंगे. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं विकेन्द्रित उपकरणों के प्रसार एवं उपयोगिता को बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्यरत संस्थान, कौंसिल बार एनर्जी एनवायरमेंट एंड वाटर, विल्लग्रो एवं क्लीन संस्था के ओजस प्रेरणा कंपनी के साथ अलग-अलग एमओयू किए जाएंगे.

इसके अलावा विद्युत सखी के रूप में समूह की महिलाओं को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन एवं काउंसिल फॉर एनर्जी इनवायरमेंट एंड वाटर के मध्य समझौता हस्ताक्षर किए जाएंगे.

इसके अलावा एनर्जी इफीशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के तहत संचालित उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रोडक्ट का विक्रय ओजस शाप के माध्यम से किए जाएंगे. इसके लिए ग्रामीण आजीविका मिशन एनर्जी इफीशिएन्सी सर्विस लिमिटेड एवं प्रेरणा ओजस के मध्य त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. यह एमओयू उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में 6 जुलाई 2022 को दिन में 10:00 बजे यूपीआरआरडीए, गन्ना संस्थान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में किए जाएंगे.

इसे पढ़ें- राज्यपाल ने 'वृक्षारोपण जनांदोलन 2022' का किया शुभारंभ, प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे लगाने का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details