लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार पर बदले की भावना का आरोप लगाना गलत है. न्यायालय ने ही आजम खां को जेल भेजा है, सरकार ने नहीं भेजा. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. केवल सत्ता में भारतीय जनता पार्टी है, इसके कारण वो आरोप लगाएं, ये अनुचित और गैरजिम्मेदारान बयान है. बहुत सारे लोग कोर्ट के आदेश पर जेल जाते हैं और छूटते हैं.
आजम खां को कोर्ट ने जेल भेजा है, सरकार ने नहीं: डिप्टी सीएम - up news
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार पर बदले की भावना का आरोप लगाना गलत है. न्यायालय ने आजम खां को जेल भेजा है, सरकार ने नहीं भेजा.
बता दें, सीतापुर जेल में निरुद्ध सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार से गुरुवार को सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलाकात की थी. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने इस मामले को सरकार की साजिश करार दिया था. साथ ही कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद भी जताई थी.
अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी सरकार आजम खां के खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्रवाई कर रही है. उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस पर भी जमकर निशाना साधा था. कहा था कि रोजाना सैकड़ों निर्दोष लोगों को जेल भेजा जाता है. अखिलेश यादव ने कहा कि इस उत्पीड़न की कार्रवाई में कोर्ट से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है.