उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ममता की चला-चली की बेला, कमल खिलने का है समयः केशव मौर्य - हुगली में बीजेपी की बैठक

पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल का भला नहीं चाहती हैं. उनके अब जाने का समय आ गया है. अब प्रदेश में कमल खिलाने का समय है. वह केंद्र सरकार की योजनाओं को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देतीं. केशव मौर्य पश्चिम बंगाल के हुगली में पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.

केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jan 12, 2021, 9:34 PM IST

हुगली/लखनऊःयूपी के डिप्टी सीएमकेशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे.वहां उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे आरोपों में जेल भेज रही है. उन्होंने दावी किया कि 2021 में इनका समय अब पूरा हो चुका है. अब ममता के जाने का समय आ गया है. केशव मौर्य मंगलवार को हुगली के गायघाट में एक पार्टी की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे.

ममता सरकार पर बरसे केशव मौर्य.

'टीएमसी का अत्याचार जल्द खत्म होगा'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार अत्याचार कर रही है. प्रदेश में आतंक का माहौल बन चुका है. उन्होंने कहा कि यह अब ज्यादा दिनों तक नहीं होगा. ममता के जाने का समय आ चुका है. मौर्य ने कहा कि ममता सरकार केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं करती. इससे यहां के लोगों को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता.

74 लाख किसानों को नहीं मिली सम्मान निधि
मौर्य ने कहा ममता सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना को लागू नहीं किया. इससे प्रदेश के 74 लाख किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि यहां की सरकार को शर्म आनी चाहिए. अब तक यहां के 74 लाख किसानों को 18-18 हजार रुपये मिले होते, लेकिन ममता सरकार ने किसानों को ये रकम नहीं लेने दी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुषमान भारत योजना आदि को लेकर कहा कि इन योजनाओं को पश्चिम बंगाल की जनता को लाभ नहीं मिल रहा. बीजेपी की सरकार आते ही सारी योजनाएं लागू की जाएंगी. इससे यहां के पिछड़े लोगों बड़ा लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details